sahara india refund form 2023 pdf download – सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया को यह आदेश दिया है की 9 महीने के अंदर पैसो को निवेशक को लौटाया जाये, अगर आपने भी सहारा इंडिया में पैसे इन्वेस्ट किये थे तो उसको आप रिफंड कैसे करा सकते है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की जल्द से जल्द 5000 हजार करोड़ रुपयों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाये, भुगतान को प्राप्त करने के लीये आपको सेन्ट्रल सेजिस्ट्रार फॉर्म भरना पड़ेगा और जमा करना पड़ेगा उसके बाद आपको रिफंड आपके बैंक खाते में ऑनलाइन जमा कर दिया जायेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की जल्द से जल्द 5000 हजार करोड़ रुपयों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाये, भुगतान को प्राप्त करने के लीये आपको सेन्ट्रल सेजिस्ट्रार फॉर्म भरना पड़ेगा और जमा करना पड़ेगा उसके बाद आपको रिफंड आपके बैंक खाते में ऑनलाइन जमा कर दिया जायेगा.
अगर आपको sahara india refund form 2023 pdf download करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगा जिससे आप सेन्ट्रल रजिस्ट्रार (sahara india refund form 2023) फॉर्म देकर अपना रिफंड प्राप्त कर सकते है.
What Is Sahara India?
सहारा इंडिया परिवार की स्थापना सुब्रत रॉय सहारा द्वारा 1978 में की गई थी। 2004 में, सहारा समूह को टाइम पत्रिका द्वारा भारतीय रेलवे के बाद ‘भारत में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता’ करार दिया गया था।
सहारा इंडिया परिवार विविध सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी विभिन्न प्रकार की सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करती है जिनमें वित्त, रियल इस्टेट , मीडिया और मनोरंजन, सेवाओं और खुदरा श्रृंखलाओं के साथ कमोडिटी की बिक्री, विनिर्माण और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल हैं। सहारा इंडिया परिवार पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
Is Sahara refunding money?
दिसंबर 2021 तक, सहारा ने ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,485 करोड़ रुपये जमा किए थे और सेबी वैध दस्तावेज पेश करने वाले आवेदकों को केवल 138.1 करोड़ रुपये ही वापस कर पाया था।
उसके बाद अदालत से अनुरोध किया गया था कि जमाकर्ताओं को भुगतान करने के लिए सहारा-सेबी रिफंड खाते से ₹5,000 करोड़ का उपयोग किया जाए।
अदालत ने आदेश दिया कि सहारा-सेबी रिफंड खाते में शेष राशि में से 5,000 करोड़ रुपये केंद्रीय रजिस्ट्रार को हस्तांतरित किए जाएं
साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट में यह भी कहा है की यह राशि ऑनलाइन तरीके से निवेशकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाये जिससे साडी लेनदेन में पारदर्शिकता बानी रहे।
यह रही 9 महीने के अंदर सभी निवेशकों को प्राप्त हो इसलिए निवेशकों को एक फॉर्म भरना होगा, यह फॉर्म ऑनलाइन और ऑफ़लाइने दोनों माध्यम से भरे जा सकते है.
Sahara India Refund Application Form – इन सभी दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- Photographs.
- Id Proof.
- Address Proof.
- Bank Account Details.
- Original Bond Certificates.
- Original Receipts.
sahara india refund apply online 2023
sahara india refund apply online 2023 – सहारा इंडिया से अपना भुगतान पाने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफ – लाइन फॉर्म भर सकते है, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको निचे बताये गए डॉक्युमनेट्स की कॉपी (xerox) स्कैन करने अपलोड करनी पड़ेगी.
आप चाहे तो Recovery and Refund department (RRD)
से कांटेक्ट भी कर सकते है, सहारा इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर आपको कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिल जाएगी.
- सहरा इंडिया में फसा पैसा निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- जिसके बाद सहारा इंडिया में फंसे पैसे निकाले 2023 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आप सभी के सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा
- उसमें अपने पर्सनल डिटेल्स को भरते हुए समित बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप सभी को अपने दस्तावेजों को अपलोड करते हुए समिति बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप सभी के सामने आपका डिसिविंग देखने को मिल जाएगा
- जिसे आप सभी डाउनलोड तथा प्रिंट या सेव करके रख सकते हैं।
Sahara india refund form 2023 pdf download
sahara india refund form 2023 pdf download – करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है उसके बाद 20 सेकण्ड का एक टाइमर आपके सामने चलेगा आपको वह टाइमर 0 होने तक उसी पेज पर इंतजार करना है।
जैसे ही टाइमर 0 हो जायेगा वैसेही sahara india refund form 2023 pdf download आटोमेटिक हो जायेगा.
Sahara india refund form format 2023
SCCSL Regd.No,- MSCS/CR/333/2010
सेवा में,
माननीय सेंट्रल रजिस्ट्रार महोदय,
श्री विजय कुमार जी (IAS)
अतिरिक्त सचिव एवं सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग,
सहकारिता मंत्रालय, 1st. flor, अटल अक्षय ऊर्जा भवन,
(MNRE बिल्डिंग), प्रगति विहार, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
विषय:- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ली. (रजिस्ट्रेशन नं. MSCS/CR/333/2010) के अंतर्गत जमा धन का भुगतान कराने के संदर्भ में
महोदय,
प्रस्तुत पत्र के माध्यम से निवेदन करना है कि मैं __ पिता/पति _ पता:-___ सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि के फिक्स्ड/मासिक/दैनिक डिपाजिट का मेरे द्वारा कुछ खाता खोला गया था, जिसकी मैच्योरिटी/फ्री स्टेज मेच्योरिटी पूरा हो गई है और मेरे खाते हो का भुगतान कई कई वर्षों/महीनों से पेंडिंग है जिसका मूल बॉन्ड/सर्टिफिकेट की छाया प्रति एवं एक खाता वार लिस्ट अलग से_ पन्नों में _ खातों का विवरण जिसकी कुल मैच्योरिटी रकम ___/- है जो की प्रस्तुत पत्र के साथ संलग्न है इन खातों के भुगतान के संदर्भ में मेरे द्वारा कई कई बार सहारा इंडिया सोसाइटी के स्थानीय शाखा कार्यालय, रीजन कार्यालय, एवं जोनल कार्यालय, का चक्कर लगा चुका हूं एवं सोसाइटी के प्रबंधकों से भी भुगतान के लिए पतरा एवं फोन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं मगर मुझे भुगतान अभी तक नहीं मिला और सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है। मुझे पूरा – पूरा संदेह है कि मेरे पैसों का ये लोग गबन करना/हड़पना चाहते हैं जो कि यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
अंतः माननीय महोदय से नम्र निवेदन है, की उपरोक्त भीषण स्थिति को ध्यान में रखते हुए एवं उचित कार्यवाही कराते हुए प्रस्तुत पत्र के साथ संलग्न समस्त खातों का भुगतान मय ब्याज व जुर्माने सहित अविलम्ब कराने में हमारी सहायता करने का कृपा करें |
इस पुनीत कार्य के हेतु मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
जय हिन्द। धन्यवाद।
सलग्नक:–
- 1.समस्त _ खातों का पन्नों का एक लिस्ट जिसका कुल मैच्योरिटी रक्कम लगभग ____/- है।
- 2.आधार कार्ड की छाया प्रति ।
- 3. बैंक पासबुक की छाया प्रति।
- 4.समस्त मूल सर्टिफिकेट/पासबुक की छाया प्रति।
प्रार्थी
- हस्ताक्षर:-
- नाम :- _____________
- पिता :- _____________
- पता :- _____________
- मो. नं :- _____________
- आधार नं :- _____________
- Email :- _____________
रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजने का पता :-
माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) सी आर सी एस का कार्यालय – प्रथम तल, सरकारी मंत्रालय, अटल अक्षय ऊर्जा भवन, सीजीओ कंपलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली, पिन – 110003
- Source 1 – canlitakipci.com